
विदर्भ के कुख्यात अपराधी को किया जेल बंद।
11 पुलिस थाने अंर्तगत कई चोरियों को अंजाम देने की दी कबुली।
73 ग्राम सोना,2 मोटरसाइकिल सहित एक मोबाइल फ़ोन जफ़्त।
भंडारा पुलिस विभाग ने 419000 रूपयों का मुद्देमाल किया जफ़्त।
भंडारा:-विदर्भ के कुख्यात अपराधी को लगातार तीसरी बार लोकल क्राइम ब्रांच भंडारा ने पड़कर जैलबंद किया है। आरोपी का नाम प्रवीण अशोक डेकाटे उम्र 27 वर्ष तिलक वार्ड मोहाडी बताया जा रहा है। इस आरोपी पर पुलिस स्टेशन पालांदुर,वरठी, ब्रम्हपूरी,पवनी,गोबरवाही, आमगांव,उमरेड,कारधा,भंडारा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ में विविध कलम अंतर्गत गुन्हा दर्ज है। भंडारा LCB ने कारधा से इसी गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 73 ग्राम के सोने का खड़ा जिसकी कीमत 3लाख 75 हजार रुपये ,एक एक्टिवा मोटरसाइकिल 25000 रुपये,एक बजाज पल्सर 15000 रुपये,एक मोबाइल फ़ोन 4000 रुपये जिनकी कुल 4,19,000 रुपयों का मुद्देमाल जफ़्त किया। इस कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने यह साफ कर दिया है कि जिले में अवैध व्यवसाय हो या कोई भी अपराध उनकी नजरो से बचना मुश्किल ही नही ना मुमकिन है।

मिली जानकारी के अनुसार कारधा के राजस्थानी ढाबे पर पास आरोपी प्रवीण डेकाटे के होने की गुफ्त जानकरी LCb को मिली उन्होंने फ़ौरन वहाँ पोहच आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ की तब आरोपी ने 13 जगहों पर चोरी करने की बात कबूली। जिसके बाद आरोपी पर पालांदुर पुलिस थाने में कलम 457,380 भादवी के अंतर्गत गुन्हा दर्ज किया गया है।
उपयुक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी,अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातखेड़े,पुलिस निरीक्षक जयवंत चौहान,API विरसेन चहांदे,WPSI प्रीति कुलमेंढे,HC सतीश देशमुख,रमेश बेदरकर,PN शैलेश बेदुरकर, ईश्वरदत्ता मड़ावी,पंकज भित्रै, अन्ना तिवाडे, PC सुनील ठवकर, योगेश पेठे,कौशिक गजभिये,सुमेध रामटेके,लोकल क्राइम ब्रांच भंडारा व PC नावेद पठान पुलिस स्टेशन पालांदुर ने की है।