Homeताजा-खबरजवाहर नगर की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक के साथ भोंडेकर की बैठक

जवाहर नगर की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक के साथ भोंडेकर की बैठक

भंडारा:- जवाहर नगर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करने पहुंचे विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी.के. मसराम से मुलाकात की। इस बैठक में सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा नागरिकों की विभिन्न मांगों को महाप्रबंधक के समक्ष रखा गया. आयुध निर्माण के महाप्रबंधक ने स्वीकृति देकर नागरिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
जवाहर नगर क्षेत्र में साहुली, चिचोली, सावरी, कोंधी, परसोदी, पेट्रोल पम्प, सालेबर्दी और कवड़शी गांवों के निवासियों ने आयुध निर्माणी के कारण होने वाली समस्याओं की शिकायत की है। नरेंद्र भोंडेकर प्राप्त होते ही इस शिकायत के समाधान के भोंडेकर ने गुरुवार को आयुध निर्माणी का दौरा कर महाप्रबंधक से ग्रामीणों की मांगों पर चर्चा की. नए आयुध संयंत्र के कारण साहुली-चिचोली-पेवठा और सावरी-कोंधी जाने वाला मार्ग बंद हो जाएगा। जिस कारण इस गांव तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। इसलिए सड़क को बंद न किया जाए, अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ बेरोजगारों को स्थायी नौकरी दी जाए, साथ ही जिन दुकानदारों का सामान मौजा पेट्रोल पंप पर जब्त किया गया है, उनका सामान आयुध के सीएसआर फंड का उपयोग कर वापस किया जाए। आयुध निर्माणी के दाहिनी ओर के गाँवों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा महत्वपूर्ण बात यह है कि आयुध निर्माणी सवाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने पर भी कर नहीं दिया जाता है, इसे तत्काल भुगतान करने का निर्णय लिया जाए,
साथ ही 2016 में पेवठा गांव को गोद लिया गांव के रूप में स्वीकार किया गया था लेकिन उसमें कोई सुविधा नहीं दी गई। इस गांव को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. ऐसा विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कहा। जिस पर महाप्रबंधक मसराम ने सकारात्मक जवाब देते हुए समस्त मांगों को मंजूरी दे दी। इस अवसर पर फैक्ट्री के इंस्टेंट प्रबंधक अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी एम.एन. कनौजे और ए के गोला मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img