डोंगरगांव :- भंडारा जिल्हा पोलीस दल के सौजन्य से भंडारा जिले के मोहाडी तहसील अंतर्गत आनेवाले आदर्शगांव डोंगरगांव पोलीस विभाग भंडारा के सौजन्य से निःशुल्क आंखों की जांच व चष्में वाटप शिबीर का आयोजन रविवार 19 मार्च को किया गया था। इस कार्यक्रम का उटघाटन पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी तथा अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे ने किया। पोलीस विभाग भंडारा और आनंदधाम रामटेक, शाखा डोंगरगांव इनके सौजन्य से नेत्र तज्ञ डॉक्टरो ने आंखों की जांच निःशुल्क की ।

साथ ही आंखों की जांच के बाद तुरंत ही उपस्थित मान्यवरो के हस्ते निःशुल्क चष्मे भी वाटप किये गए। अपने सेहत का ख्याल व निरोगी रहने के लिए इसकी संपूर्ण देखभाल हो इस उद्देश्य से यह शिबिर का आयोजन किया गया था। अपनी आंखें अपने शरीर का मुख्य अवयव है इसलिए भंडारा जिले के मोहाडी तहसील के डोंगरगांव यह शिबिर का आयोजन किया गया था । इस शिबिर में डोंगरगांव के साथ ही परिसर के नागरिको ने अधिक संख्या में लाभ लिया।