Homeताजा-खबरसतर्क रहें लोग : SP लोहित मतानी

सतर्क रहें लोग : SP लोहित मतानी

भंडारा :- एसपी लोहित मतानी ने शहरवासियों को अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है कि शहर में इस समय चोरों का गिरोह सक्रिय है जो चादर बेचने के बहाने घर-घर जाकर नजर रखते हैं और मौका मिलने पर चोरी करके निकल लेते हैं. हाल ही में गणेशपुर में नागपुर के दो चेन स्नैचर युवकों को शहर पुलिस और क्राइम ब्रांच वालों ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ कर दबोचा जिसके बाद एसपी लोहित मतानी ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फर्जी चादरें बेचने वालों पर भरोसा न करें और संदिग्ध रूप से घूमने वालों के बारे में नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें या टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img