Homeताजा-खबरगुजरात में मौसम के बिगड़े मिजाज

गुजरात में मौसम के बिगड़े मिजाज

अहमदाबाद :- गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में पिछले दो दिनों से बारिश, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी है। बुधवार की रात सूरत, भावनगर, राजकोट और गिर-सोमनाथ में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मांगरोल तालुका में रात को जोरदार ओले भी गिरे, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने शनिवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सौराष्ट्र के कई जिलों में बुधवार की रात जोरदार बारिश हुई। भावनगर शहर में 3.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सबसे बुरा हाल महुआ तालुका में रहा। यहां रात भर रुककर बारिश का दौर जारी रहा। खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, गिर-सोमनाथ में बुधवार को तेज हवाएं चलने के चलते आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार गिर-सोमनाथ में आज तेज बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img