ताजा-खबरमहाराष्ट्र
गोंदिया जिले में विदेशी पक्षियों का आगमन

गोंदिया जिला तालाबों के जिले के रूप में जाना जाता है। फिलहाल ठंड बढ़ने के कारण यहां प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है इससे पक्षी प्रेमियों का उत्साह और तालाबों की खूबसूरती बढ़ गई है. ये पक्षी अनुकूल वातावरण और वांछित भोजन की उपलब्धता को ध्यान में रखकर यात्रा करते हैं। विदेशी पक्षी नवेगांवबांध, नागझिरा, चुलबंद परियोजना, पुजारीटोला, बाजारटोला, परसवाड़ा, झिलमिली, आमगांव के नवतालाब, महादेव पहाड़ी क्षेत्र, जालिया तालाब और अंजोरा तालाब में रुकते हैं। पिछले कुछ दिनों से विदेशी पक्षीयों की शिकार हो रही है । इस पर वन विभाग एवं वन्य जीव विभाग द्वारा ठोस उपाय एवं प्रयास किये जाने चाहिए।