भंडारा :- बकरी ईद पर्व के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर योगेश कुंभेजकर की अध्यक्षता में पशुपालन कार्यालय, नगर परिषद, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों की बैठक आयोजित की गई.जिले में बकरी ईद त्योहार पर पशु की बलि दी जाती है. कलेक्टर ने जानवरों की कुर्बानी के बाद जमा हुए मलबे और गंदगी का समुचित निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं. जिले में पशु निरीक्षण हेतु 26 जून से 1 जुलाई तक सक्षम अधिकारियों एवं सहायकों की नियुक्ति की गई है. भंडारा पशुधन विकास अधिकारी डा. वी.बी. हटवार, पशुधन विकास अधिकारी डा. एस. एम. पाटिल, पशुधन विकास अधिकारी नंदनवार, सिपाही साकोरे, पशुपालन जिला पशु चिकित्सा सभी अस्पताल सहायक आयुक्त डा. अनु वरारकर, भंडारा पंस पशुधन विकास अधिकारी डा. सविता वाढई, मोहाड़ी पशुधन विकास अधिकारी डा. पी. पी. भिवगडे, पशुधन विकास अधिकारी डा. गिरीधर वैद्य, पशुधन विकास अधिकारी पवेद, सिपाही रगडे, खापेकर, पशुचिकित्सा क्लिनिक आयुक्त पशुवर्धन तालुका पशुचिकित्सक डा. एस. सी. टेकाम, तुमसर पशुधन विकास अधिकारी डा. देशेट्टीवार, पशुधन विकास अधिकारी डा. गिरी, सिपाही धूर्व, मेश्राम, पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त डा. कल्पना गायकवाड, साकोली पशुधन विकास अधिकारी डा. एम. के. हेडाऊ पशुधन विकास अधिकारी डा. पी. एस. सवासे, एस. एम बोबडे, रामटेके, पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त डा. एम. एन. कोरडे, पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त पशुसंवर्धन तहसील पशुचिकित्सक डा. पी. एम. को नियुक्त किया गया है