बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शिरकत की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अनुष्का, विराट ने एक- दूसरे का हाथ पकड़कर जोरदार एंट्री ली। इस दौरान कपल का स्टाइल देखने लायक था।
इवेंट में जहां अनुष्का यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और मिनी हैंडबैग के साथ कम्पलीट किया। वहीं विराट ब्राउन कलर के सूट में हैंडसम नजर आए। दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। वीडियो सामने आते ही फैंस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’बेस्ट जोड़ी’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘स्वीट कपल’।