ताजा-खबरमहाराष्ट्र
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी 1 साड़ी मुफ्त

गरीबी रेखा से नीचे के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ अब तालुका में सरकारी सस्ता दूकानों से प्रति वर्ष 1 साड़ी भी मुफ्त मिलेगी राज्य सरकार के वस्त्र उद्योग, सहयोग एवं विपणन विभाग ने हाल ही में इस संबंध में एक सरकारी निर्णय जारी किया है और साड़ियों का वितरण राज्य महामंडल संस्था मुबई से किया जाएगा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के पीले कार्ड सहित अंत्योदय में शामिल राशन कार्ड धारक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा प्रत्येक परिवार को हर साल 1 साड़ी मुफ्त मिलेगी दिलचस्प बात यह है कि सरकार द्वारा तय त्योहार के दिनों में मुफ्त साड़ियां बांटी जाएंगी इसमें लाखनी तहसील में 8 हजार 80 अंत्योदय राशन कार्ड हैं और 10 नवंबर 2023 के सरकारी निर्णय के अनुसार दिया जाएगा