Homeताजा-खबरपशुओं के आवास योजना जांच हो

पशुओं के आवास योजना जांच हो

भंडारा :’किसी भी योजना को क्रियान्वित करते समय ग्रामीण क्षेत्र के गांव के वंचित लाभार्थियों को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुओं के आवास की योजना है. लेकिन वास्तविक लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है.पशुपालन योजना में भ्रष्टाचार आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जिन लोगों को आवश्यकता है और जो वह योजना पाने के लिए योग्य है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाता.पशुपालन के लिए प्रोत्साहन के लिए दिए जाने वाली योजनाओं में भी बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार होते हुए दिखाई देता है.योजनाओं के लाभ से पशुपालक वंचित नेताओं के करीबी लोगों को मिल रहा लाभ उल्लेखनीय है कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुओं के आवास की योजना है. यह योजना जिन लोगों के पास एक या दो गाय बैल है उनको ही दी जा रही रही है. हालांकि नियमों के अनुसार जिन लोगों के पास 6 के ऊपर पशुओं की संख्या है उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाना आवश्यक है लेकिन वह लाभ भी अपने नजदीकी लोगों को स्थानीय ग्राम पंचायत देते हुए दिखाई देती है.

संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

इन शासकीय योजनाओं की लिए सरकार ने अधिकारियों की नियुक्ति की है कि पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन अधिकारी भी इस ओर ध्यान देते हुए नजर नहीं आ रहे. लोगों ने मांग की है कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुओं के आवास की योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को ही दिया जाए और जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है उनकी जांच की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img