अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रैंप वॉक करते हुए अपनी थ्रो बैक पिक्चर शेयर की। उन्होंने अपनी सेहत पर फैंस को अपडेट भी किया है। साथ ही, अपने फैंस को उनकी अच्छी सेहत की दुआ करने के लिए शुक्रिया भी कहा है।
कुछ दिन पहले फिल्म ’प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। इस हादसे में अमिताभ की रिब कार्टिलेज टूट गई थी। इसके अलावा उनकी मसल में टियर भी हुआ है। शुरूआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया।अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को इस हादसे की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा- मैं हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहा था। सेट पर एक्शन सीन के दौरान एक हादसा हुआ। मेरी रिब कार्टिलेज टूट गई। मेरी राइट रिब केज की मसल में टियर भी है। शूट कैंसिल की, डॉक्टर ने सीटी स्कैन भी किया। हैदराबाद में हुए इलाज के बाद मैं मुंबई आ गया हूं।