Homeताजा-खबररेवाड़ी में एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर

रेवाड़ी में एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर

रेवाड़ी :- हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे के चलते एंबुलेंस और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। एंबुलेंस में डेडबॉडी रखी हुई थी, जिसे वह उत्तराखंड लेकर जा रहे थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

गुजरात के भरुच निवासी शेख रियाज और वडोदरा निवासी चौहान अशफाक (21) दोनों भरुच के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस चलाते है। शुक्रवार को दोनों गुजरात में रहने वाले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी शिव सिंह पंवार के रिश्तेदार की डेडबॉडी लेकर उत्तराखंड के लिए चले थे। शनिवार सुबह दोनों ने राजस्थान की सीमा क्रॉस की और हरियाणा में एंट्री कर गए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी की सीमा में कसौला चौक से थोड़ा पहले शनिवार को एंबुलेंस घने कोहरे के चलते एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी चला रहे चौहान अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शेख रियाज को भी गंभीर चोटें आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा रियाज को अस्पताल में भर्ती कराया।

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हादसे की सूचना एंबुलेंस के मालिक एजाज अब्दुल के अलावा मृतक के परिजनों को दी। इसके बाद परिवार के लोग रेवाड़ी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पिकअप ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img