विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने रखी अपनी बाजू….
कल मुख्य न्यायाधीश सुनाएंगे सजा ….
मौत सजा या आजीवन कारावास?
जिलावासियों का ध्यान इस ओर
सात लोगों ने की थी मालूम बालक सहित तीन की हत्या
भंडारा :- भंडारा जिले के तुमसर कस्बे के बहुचर्चित सोनी हत्याकांड की आज अंतिम सुनवाई जिला सत्र न्यायालय में हुई. सरकारी पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने बहस की। इस हत्याकांड में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित हो चुके हैं और सभी सातों आरोपियों को कल सजा सुनाई जाएगी। जिलावासी इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि मुख्य न्यायाधीश कल सातों आरोपियों को क्या सजा सुनाते हैं.भंडारा जिले के तुमसर के प्रमुख सर्राफा व्यापारी संजय रानपुरा (सोनी) उसकी पत्नी पूनम और पुत्र द्रुमिल की 26 फरवरी 2014 की आधी रात को निर्मम हत्या कर दी गयी. उसके बाद उसके घर से 8.3 किलो सोना, 345 ग्राम चांदी और 3.9 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार आरोपियों को तुमसर से, दो आरोपियों को नागपुर से और एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. मृतक संजय सोनी की बेटी हिरल ने एडवोकेट उज्वल निकम से मुलाकात कर आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की थी।इस मामले में तुमसर पुलिस ने कोर्ट में 800 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। इसके अलावा पुलिस ने केमिकल और डीएनए रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की।