श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हसरंगा ने लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में अपना करियर लंबा खींचने के लिए यह फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उसने 26 साल के हसरंगा का फैसला स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने कहा, ‘हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में हमारी टीम के अहम हिस्सा बने रहेंगे।’