जयपुर :- राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 22 मई की शाम से नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर से अगले 2 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में तेज बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की आशंका है। इससे तेज गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी। वहीं, शनिवार शाम तेज हवा के साथ नागौर के जायल और उदयपुर के मावली में 8 MM बरसात हुई है। हालांकि रविवार को गर्मी और लू का दौर बना रहा।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 20 मई की तरह आज भी गर्मी का असर तेज बना। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर में दिन में गर्म हवा चली।