ताजा-खबर
पुराने वाहनों से बढ़ रहा है वायु प्रदूषण

चंद्रपुर :- जिले भर में इन वजह से थोड़ी चढ़ाई में यह वाहन दिनों ट्राफिक और आरटीओ विभाग की तोड़ कच्चा धुआं फेंकने लगते हैं. इसके ओर से जांच नहीं किए जाने की वजह से पुराने वाहनों की संख्या बढ़ गई है. विशेष रूप से जो वाहन स्क्रैप घोषित हो गए थे वे भी सड़कों पर दौड़ने लगे है. इसकी वजह से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है. विशेष रूप से यात्री परिवहन के लिए प्रयोग हो रहे वाहनों की जवह से शहर में बड़े पैमाने पर प्रदूषण बढ़ रहा है. आमतौर पर वाहनों के साइलेंसर से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोक्साइड का प्रमाण 0.3 प्रश से अधिक नहीं होना चाहिए. किंतु इन वाहनों की लाइफ समाप्त हो जाने के बावजूद यात्री परिवहन करने वाले वाहन क्षमता से दोगुना लोगों को बैठाकर खतरा मोल ले रहे हैं. इसका प्रमुख कारण इनकी जांच न होना है…