नागपुर: शहर में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयर इंडिया मुंबई-नागपुर- मुंबई के लिए अपनी तीसरी दैनिक सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है एयर इंडिया द्वारा इस फ्लाइट की शुरुआत 20 मई से 25 जून तक की जा रही है. शेड्यूल के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक 1613 मुंबई से सुबह 11 बजे उड़ान भरकर नागपुर में दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी इसी तरह फ्लाइट क्रमांक 1614 नागपुर से दोपहर को 12.55 को उड़ान भरकर मुंबई में 2.45 बजे पहुंचेगी सातों दिन रहेगी दोहा-नागपुर विमान सेवा सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरने वाली कतर एयरवेज की दोहा-नागपुर- दोहा विमान सेवा अब यात्रियों को सातों दिन मिलेगी. कतर एयरवेज ने इस सेवा को 15 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है