Homeताजा-खबरभंडारा में कृषि उत्पन्न बाजार समिति अब तक 52% मतदान

भंडारा में कृषि उत्पन्न बाजार समिति अब तक 52% मतदान

भंडारा :- भंडारा और लाखनी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालकों के 18-18 पदों के लिए चुनाव शुरू हो गए है।. एपीएमसी चुनाव को लेकर विधायक, पूर्व विधायक और प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और उनके समर्थक मैदान में डटे हुए हैं. चुनाव में जीत का परचम लहराने राकां ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है. वहीं कांग्रेस अकेले के अपने दम पर किस्मत आजमा रही है. भंडारा में 1954 मतदाता 18 संचालको का चुनाव करेंगे. जबकि दो पैनल के 36 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. डेढ़ बजे तक 52% तक मतदान हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img