नई दिल्ली :- ट्विटर को X के रूप में रीब्रांड करने के बाद अब कंपनी ने डोमेन बदलने की प्रोसेस भी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत URL में बदलाव से की गई है। हालांकि, ये बदलाव अभी केवल ऐपल यूजर्स के लिए हैं। iOS यूजर्स के लिए अब यूआरएल x.com से जनरेट हो रहे हैं।
जब iOS यूजर्स अपने आईफोन या आईपैड के एक्स ऐप के जरिए कोई भी पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो URL में x.com दिखाई देने लगा है। पहले URL में twitter.com दिखाई देता था