ताजा-खबरसंपादकीय

RSF के बाद अब मार्केट में R-BOT के नाम से नए ट्रेंडिंग एप का हो रहा प्रमोशन !!

भंडारा :- भंडारा जिले में ऑनलाइन ट्रेंनिंग एप जो कम समय में अधिक पैसे बनाने के लालच में भंडारा के अनेक लोगों के पैसे लेकर आप बंद हो गए हैं आपको बता दे की बोरा , बेट्सी, बी, वैनबॉक्स, जैसे ऐप्स में लोगों के लाखो करोड़ों रुपए डूबे हैं इसके बाद भी भंडारा के कुछ नाम चिन लोगों ने RSF एप लॉन्च की जिसमें कहा है कि यदि आप 10 हज़ार RSF में 18 महीने के लिए डालते हैं तो 1लाख 80 हज़ार रुपए यानी प्रतिमाह दोगुना 18 माह में 1 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे ऐसा कहकर RSF के एजेंट ने जिले के कई गांव में जाकर लोगों से दस दस हज़ार रुपए जमा किए जिसमें कई महिलाएं भी शिकार हुई BS CIN ने खबर के माध्यम से इसके पहले भी जागरुक किया था कि RSF से आपको धोखा हो सकता है
अब जानिए कि RSF ने किस तरह महिलाओं को बताया कि₹ 10 हज़ार रुपए लगाने पर 18 महीने में 1लाख 80 हज़ार रुपए मिलेंगे ऐसे सपने दिखाकर महिलाओं से पैसे लूटे RSF कि एक तकरार BS CIN के संपादक शमशेर खान को दी गई उन्होंने बताया कि 18 महीने पहले RSF ट्रेडिंग आपके कुछ लोग हमारे गांव आए और उन्होंने RSF एप के बारे में जानकारी दी यह ऐप के कॉइन खरीदो जो तुमको 18 महीना में लखपति बना देंगे और उनकी आईडी बनाई गई बेला गांव की एक महिला ने इसकी जानकारी BS CIN को दी और उन्होंने अपनी आईडी भी बताई जो इस तरह से है रजिस्ट्रेशन कोड RSF8558715, लॉगिन कोड RSF5824, पासवर्ड123456,TRX पासवर्ड 2365 और उनसे 10 हजार रुपए लिए जब 18 महीने बाद इस महिला ने RSF के एजेंट से अपने पैसे मांगे तो उसने इंकार कर दिया कि मैं आपसे ऐसा नहीं कहा था जिसको लेकर गांव में हलचल मच गई कि RSF में गांव की अनेक महिलाओं ने 10 हज़ार रुपए डाले थे और उन्हें लाखों रुपए मिलने वाले थे जो एजेंट ने उन्हें RSF में रजिस्ट्रेशन करवा कर उनसे 10 हज़ार वसूला था अब एजेंट भी मुकर गया है कि मैं इतने पैसे देने को कभी कहा ही नहीं था क्या RSF ने दिखाएं सपनों से चूक गई,?क्या RSF भी लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया है ? ऐसे सवाल निर्माण हो रहे हैं लेकिन चर्चा का विषय यह है कि मार्केट में R- BOT के नाम से एक नया ट्रेंडिन एप शुरू किया हैं क्या यह भी RSF के एप जैसे लोगों के पैसे लेकर बंद हो जाएगा ऐसा सवाल निर्माण हो रहा है
BS CIN ऐसे एप से दूर,सुरक्षित और सतर्क रहने की हिदायत देता है RSF हो या R-BOT ऐसे एप में किसी भी तरह से पैसे के लेनदेन ना करें पहले इसकी संपूर्ण जानकारी ले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button