Homeफ़िल्मी दुनियासिंगल-स्क्रीन थिएटर्स में गदर-2 की एडवांस-बुकिंग पठान से भी ज्यादा:

सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स में गदर-2 की एडवांस-बुकिंग पठान से भी ज्यादा:

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित काडेल के मुताबिक टियर B और टियर C शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर में फर्स्ट डे शो के लिए हुई एडवांस बुकिंग पठान से भी ज्यादा है।

INOX, PVR और सिनेपोलिस में फर्स्ट डे शो के करीब 1 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट्स बुक हो चुके हैं। वहीं, मल्टीप्लेक्स चेन की बात करें तो पठान ने में एडवांस बुकिंग से करीब 4 लाख तक की कमाई की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img