HomeUncategorizedबारात में एक्टर अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस

बारात में एक्टर अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस

जयपुर :- जयपुर के रामबाग पैलेस में हुई हाई प्रोफाइल शादी में गुरुवार रात बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शामिल हुए। बारात में अक्षय कुमार और साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल ने ढोल पर जमकर भांगड़ा ​​​​​किया। इस दौरान ढोल वालों पर अक्षय कुमार गुस्सा भी हो गए। शादी के बाद सभी स्टार देर रात और शुक्रवार सुबह मुंबई के लिए निकल गए। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना हुई कि सभी लोग हैरान रह गए।

हॉट स्टार इंडिया के प्रेसिडेंट के माधवन के बेटे गौतम माधवन और हीरांगी की शादी में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार, आमिर खान, करण जौहर और साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल जयपुर पहुंचे थे। शाम को जब बारात निकली तो उसमें अक्षय कुमार भी साथ थे। माधवन के परिवार के सदस्य डांस कर रहे थे। तभी ढोल वालों ने अक्षय कुमार को डांस करने के लिए फोर्स किया।ढोल पर बैठाने की जिद करने लगे, इस पर अक्षय कुमार गुस्सा हो गए। सिक्योरिटी ने ढोल वालों को अक्षय से दूर किया। हालांकि अक्षय माधवन के साथ जरूर डांस करते दिखे। अक्षय के साथ करण जौहर पूरे समय साथ रहे। आमिर खान चोटिल होने की वजह से ज्यादा देर बारात के साथ नहीं रहे, लेकिन रिसेप्शन में लोगों से बात करते दिखाई दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img