Homeताजा-खबरभंडारा तहसीलदार की धडक कार्यवाही

भंडारा तहसीलदार की धडक कार्यवाही

भंडारा तहसीलदार ने अवैध रेत डंप पर कारवाई कर 40 ब्रास रेत साठा जप्त किया है, साथ ही एक ट्रॅक्टर भी जफ़्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी पात्र से अवैध रेत तस्करी कर ट्रॅक्टर द्वारा खमाटा गाव मे डम किया जा रहा था इसकी जानकारी भंडारा तहसीलदार अरविंद हिंगे को मिलते ही फिरते पथक को इसकी जानकारी दी। जिसमे एक ट्रॅक्टर जप्त किया गया साथ ही 40 ब्रास रेत जिसकी अंदाजे कीमत 24000 रुपये बताया जा रहा है। जिसके बाद रेत को तहसील मे जमा किया गया।
यह कारवाई तहसीलदार अरविंद के मार्गदर्शन मे नायब तहसीलदार निम्बारते मंडळ अधिकारी वैद्य तलाठी ठाकरे, मुंडे,टिककुले तथा कोतवाल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img