बिजली चोरी, 51 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

महावितरण की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है महावितरण की ओर से हर महीने बिजली चोरी के खिलाफ धड़क अभियान चलाया जा रहा है अब तक 51 बिजली चोरों पर 51 हजार 928 यूनिट बिजली चोरी के मामले में करीब 7 लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ 34 मामलों मैं 35 हजार 556 यूनिट बिजली चोरी के करीब 4 लाख 80 हजार रुपये की वसूली की गयी है जुर्माना नहीं भरने पर बिजली चोरों के खिलाफ सीधे पुलिस में मामला दर्ज कराया जाता है बिजली चोरी का संदेह होने पर मीटर को कब्जे में ले लिया जाता है महावितरण की ओर से टेस्टिंग लैब में मीटर की जांच की जाती है
यदि मीटर में कोई छेड़छाड़ पाई जाती है तो ग्राहक को अतिरिक्त बिजली लोड के अनुसार अतिरिक्त बिजली चोरी का बिल चुकाना होता है ग्राहक को बिजली चोरी का तय बिल और जुर्माने की रकम चुकाने के लिए समय दिया जाता है. बिजली मीटर की स्पीड कम करके, रिमोट की मदद से मीटर बंद करके, नंबर डालकर बिजली चोरी की जाती है.