क्राइममहाराष्ट्र

अवैध शराब अड्डों पर कार्रवाई, 5 लाख का माल जब्त

जिले के अलग-अलग अवैध शराब अड्डों पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 5 लाख 13 हजार 500 रुपए का माल किया है। जवाहरनगर पुलिस थाने के तहत पेट्रोल ठाणा ग्राम में लता प्रयोग चवरे (46) को अवैध तरीके से शराब की करते हुए पकड़ा। महिला के पास से कुल दस लीटर महुआ महुआ शराब जब्त की। इसी तरह जितु उर्फ जितेंद्र मेश्राम (40) द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बनाने के अड्डे पर कार्रवाई पर कुल तीन लाख 17 हजार 500 रुपए का माल जस्त किया।मकरधोकड़ा में चल रहे शराब अड्डे पुलिस ने कार्रवाई कर गणेश मारोती जगनाडे (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया जगनाडे के पास से एक लाख चार हजार रुपए की सामग्री जब्त की। पुलिस ने मकरधोकड़ा ग्राम के ही रमन शालिक भुरे (32) के खिलाफ कार्रवाई कर उसके पास से शाम बनाने को कुल 92 हजार रुपए की सामग्री जब्त की कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. अशोक बागुल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर बोरकुटे पुलिस उप निरीक्षक मंगेश कराडे पुलिस हवलदार गिरीश बोरकर, निर्वाण, टेभुरने ,पुलिस नायक बोंद्रे, पुलिस सिपाही सेलोकर, हाके ने की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button