Homeक्राइमपांचवी कक्षा की छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक पुलिस...

पांचवी कक्षा की छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक पुलिस हिरासत में

पाठशाला में पालकों ने किया हंगामा।

छात्राओं का किया विनयभंग,और किसीको न बताने की दी धमकी।

रावनवाडी पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं तहत मामला दर्ज।

गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद पूर्व हिंदी माध्यमिक शाला दासगाव डांगोरली में कक्षा 5वी की छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाते हुए विनयभंग करने वाले आरोपी शिक्षक संजय अग्रवाल को रावणवाड़ी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले डांगोरली केंद्र दासगांव स्थित जिला परिषद हिंदी पूर्व माध्यमिक साला के शिक्षक आरोपी संजय अग्रवाल द्वारा 20 फरवरी 2023 को सुबह 10:00 से 11:00 के दौरान कक्षा पांचवी
मैं अध्ययन करने वाली 8 छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा कर विनयभंग करते हुए उन्हें इस घटना की जानकारी किसी को देने पर धमकी दी थी।
इस मामले में पीड़ित छात्राओं द्वारा अपने पालकों को जानकारी दी जिसके पश्चात शाला में पालको ने हंगामा कर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में साला के मुख्य अध्यापक द्वारा पंचायत समिति के गट शिक्षण अधिकारी को लिखित में शिकायत की जिसके पश्चात गट शिक्षण अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर उपरोक्त मामले में सत्यता पाई गई। जिसके पश्चात फरियादी | पालको व गट शिक्षण अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक संजय अग्रवाल के खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 354(अ),बाल लैंगिक अत्याचार कानून की धारा 8, 10 व 12 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया तथा फिलहाल आरोपी रावणवाड़ी पुलिस की हिरासत में है। उपरोक्त मामले में जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच रावणवाड़ी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक भुजबल द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img