Homeक्राइममनोरोगी महिला पर अत्याचार करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

मनोरोगी महिला पर अत्याचार करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

भंडारा शहर से सटे गांव के स्मशानभूमि परिसर मे अज्ञात आरोपियों ने मतीमंद महिला पर अत्याचार कर उसे निर्वस्त्र कर बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग जाने की सनसनीखेज घटना रविवार 30 अप्रैल को घटित हुई थी ।
इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा भंडारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कि थी ।पुलिस ने CCTV तथा अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी इसी दौरान पीड़िता एक गांव में स्मशानभूमी परिसर में नग्न अवस्था में पाई गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने पीड़िता की हालत देख उस पर जबरदस्ती अत्याचार होने का अंदाजा लगाया। लेकिन इस घटना की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने से आरोपी को तलाश करना मुश्किल था नाही पीड़िता ने किसी प्रकार की जानकारी दी थी लेकिन भंडारा पुलिस ने अपनी सुचबुच से 18घंटे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भंडारा पुलिस थानेदार सुभाष बारसे और स्थानिक गुन्हे शाखा के pi चिंचोलकर ki टीम ने इस घटना की जांच पड़ताल करने पर एक ऑटो रिक्शा घटनास्थल पर जाने और 5घंटे के बाद घटनास्थल से वापस आने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई उक्त पुलिस ने उस ऑटो रिक्शा चालक की गुप्त जानकारी मुखबिर द्वारा प्राप्त की और आरोपी रमाबाई अंबेडकर वार्ड निवासी ऑटो रिक्शा चालक बसु राज पंढरी नंदेश्वर उम्र 57 वर्ष को शक के आधार पर हिरासत में ले कर पूछताछ की पूछताछ करने पर आरोपी ने गुन्हा करने का कबूल किया पुलिस ने आरोपी को 3 मई 2023 की रात सवा 9 गिरफ्तार किया गया आरोपी पर धारा 376,354,201 के तहत मामला दर्ज किया गया है
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े सहायक पुलिस अधीक्षक रश्मिता राव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक करहाडे, पुलिस उपनिरीक्षक उईके, पुलिस हवालदार इरशाद खान, प्रशांत भोंगाड़े ,साजन वाघमारे, बालाराम वरखडे, कृष्णा बोरकर, पुलिस नायक अजय कुकड़े, पुलिस सिपाही नरेंद्र झलके,ओमप्रकाश सार्वे, संदीप नंदनवार आदि ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img