क्राइममहाराष्ट्र

17 वर्षों से छेड़छाड़ के अपराध में फरार आरोपी अरेस्ट

गोंदिया : वर्ष 2006 में छेड़छाड़ के अपराध में सीतूटोला निवासी आरोपी मुकेश हरिचंद कोकोड़े को दवनीवाड़ा पुलिस ने 17 वर्ष बाद गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ दोषारोप पत्र प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी तिरोड़ा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन इसके बाद आरोपी न्यायालय से गैरहाजिर रहने लगा. जिससे न्यायालय ने उसका स्थायी वारंट निकाल कर दवनीवाड़ा पुलिस को दे दिया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने दवनीवाड़ा पुलिस निरीक्षक सतीश जाधव को आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. दवनीवाड़ा पुलिस ने पारंपरिक और तकनीकी तरीकों का उपयोग करके आरोपी की तलाश की. उसे मध्यप्रदेश के खैरलांजी से गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में दवनीवाड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक सतीश जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक सुखदेव राऊत, सहायक फौजदार नामदेव अंबुले, हवलदार धनेश्वर पिपरेवार, राजेश पारधी, गुलजार खवले, सेवंत जांभुलकर, क्षीरसागर व मानकर ने की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button