बच्चे को जन्म के समय ही मिला आधार कार्ड

भंडारा :- जन्म के समय आधार कार्ड देने की पहल में आज जिले में दूसरा आधार कार्ड दिया गया. जिला सामान्य अस्पताल भंडारा में सोमेश परसराम मरस्कोल्हे व देवांगना सोमेश मरस्कोल्हे को पुत्र रत्न हुआ. उस बच्चे को जिले में जन्म के समय पहले आधार एट बर्थ के अनुसार आधार प्राप्त करने वाले दूसरे बच्चे के रूप में जिले में पंजीकृत किया गया. जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने हाल ही में स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव के बाद नवजात को आधार कार्ड देने की जिला प्रशासन की पहल की समीक्षा की. इसी के तहत मरस्कोल्हे दंपति के बच्चे को आज सुबह जिला सामान्य अस्पताल में जन्म के समय आधार कार्ड दिया गया, चूंकि जिले में इस पहल में यह दूसरा आधार कार्ड है. मगर जिलाधिकारी कुंभेजकर ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ग्रामीण या निजी अस्पतालों में जन्म लेते ही अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लें. जिला सामान्य अस्पताल ने देवांगना सोमेश मरस्कोल्हे के नवजात शिशु के जन्म का ऑनलाइन पंजीकरण कर डाकघर भंडारा के माध्यम से आधार कार्ड बनवाया गया. इस आधार का नंबर 2981/10354/00001/02/01/2023 है.

इस आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए जिला शल्य चिकित्सक डा. डी.के.सोयाम, रिकॉर्ड पर मनीषा जपसिंगपुरे, डाकघर के नितिन पाटिल, सागर राठोड़, जिला प्रबंधक जिलाधिकारी कार्यालय फारूक शेख, अमित नंदनवार के मार्गदर्शन में और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा सहायता प्रदान की गई.