भंडारा जिले के मोहाडी तहसील में पिछले कुछ दिनों से बाघ का आतंक देखने मिल रहा है,जिसके चलते ग्रामीणों में भय निर्माण हुआ है साथ ही बाघ का खेतपरिसर में घूमने के कारण कई फसले बर्बाद होने से किसान चिंता में थे,तो वही ताड़गाव धोप का एक वीडियो बुधवार 8 मार्च करीब 3.30 बजे के दरम्यान का सामने आया है जहाँ बाघ को भागते हुए कुछ नागरिक दिखाई दे रहे है और बाघ उनकी और बढ रहा है,गनीमत रही कि इसमें कोई जीवितहानी नही हुई है,अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।