Homeमहाराष्ट्रचलो नदी की ओर अभियान पर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

चलो नदी की ओर अभियान पर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

भंडारा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे अभियान चलो नदी की ओर चले को लेकर कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई इस अवसर पर वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव राहुल गवई ने अभियान की प्रगति की जानकारी दी उन्होंने वन विभाग को जिले में नदी संवाद कार्यक्रम शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए अभियान में सरकार के कुल 27 विभाग हिस्सा ले रहे हैं जिलाधिकारी कुंभेजकर ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों में भी जनजागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए.

नदियों के बारे में लोगों में की जाएगी जनजागृति

अभियान के अनुसार ग्राम के नगरीय क्षेत्र की जानकारी सूखाग्रस्त ग्रामों की सूची बाढ़ ग्रस्त एवं वन क्षेत्र के ग्रामों की सूची जिले के पाझर तालाब भंडारण मत्स्य पालन की सूची ग्राम पंचायतों की सूची बीएमसी की ओर से स्थापित नदियों के नक्शे जिले के पर्यटन व धार्मिक स्थलों की जानकारी सीवेज व जल निकासी खारे पानी मीठे पानी नदियों व प्रदूषण की जानकारी एकत्रित की जाएगी नदी संचार अभियान का आयोजन नदी को जनता के लिए साक्षर बनाने के उपाय करना नागरिकों के सहयोग से नदियों का व्यापकअध्ययन अमृत वाहिनी बनाने के लिए प्रारूप तैयार करना नदी के स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img