तुमसर तहसील के मिटेवानी जंगल परिसर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना गुरुवार सुबह सामने आई है। जिसके बाद परिसर में खलबली मच गई।
मृतक का वसंत वघारे उम्र 55 वर्ष मिटेवानी निवासी बताया जा रहा है।

प्राफ्त जानकारी के अनुसार मृतक यह घर से किसी को कुछ बताकर नही निकला था,जिसके बाद सुबह कुछ ग्रामीणों को वसंत का शव मिटेवानी साखली वन परिसर में एक पेड़ पर लटका दिखाई दिया,जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तुमसर पुलिस को दी।
तुमसर पुलिस ने घटनास्थल पोहच मृतदेह को पोस्टमार्टम के लिये तुमसर उपजिला अस्पताल में भेजा गया। आगे की जांच शुरू है।