क्राइमताजा-खबरमहाराष्ट्र
पुराने विवाद के चलते घटी बड़ी घटना

पुराने विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना लाखनी शहर के खेदेपार रोड पर सिद्धार्थ कॉलेज के पास रात को हुई. यह घटना आज सुबह सामने आई. मृतक का नाम आकाश भोयर (32) है और वह अविवाहित है। आरोपी फरार है और लाखनी पुलिस तलाश कर रही है।