Uncategorized
बाइक को कट मारने को लेकर हुई बड़ी घटना

दिवाली के दिन ही गोंदिया शहर में आधी रात को हत्या की घटना घटित हुई . 23 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह बात सामने आई है कि गाड़ी का कट मारने के विवाद में हत्या की गई है। मृतक का नाम अर्पित उर्फ बाबू ऊके (23) है और वह गोंदिया के अंबाटोली का रहने वाला है। मृतक और आरोपियों के बीच कट मारने को लेकर बहस हुई थी. आरोपी ने मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया. जिससे अर्पित उर्फ बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को दे दी गई है और पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.