सावनेर :- शहर के रेल्वे क्वार्टर परिसर मे रहने वाला चिराग प्रविण पाटील उम्र 9 वर्षे कुछ पुरानी बँटरी से खेल रहा था की अचानक बँटरीमे ब्लास्ट होणे से उसके गाल व गर्दनपर गंभीर चोटे आई. इस घटना की जानकारी हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को लगते ही वे अपने सहयोगीयो के साथ घटनास्थल पहुचकर घायल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर लाये.जहा डॉ. मयुर डोंगरे ने बालक की जाँच की जीसमे उसे गंभीर चोटे होने से प्रथमोपचार कर उसे तुरंत मेडिकल हाँस्पीटल नागपुर के ट्राँमा सेंटर मे उस पर ईलाज जारी है.*
उक्त हादसेकी जानकारी हितज्योतीके हितेश बंन्सोडने मेडिकल हाँस्पीटल के डीन डॉ. राज गजभिये को देकर गंभीर रुपसे घायल बालक पर तुरंत ही इलाज जारी कीया गया. अंतीम समाचार लीखे जाने तक घायल बालककी हालात चिंताजनक बनी हुयी है.
इस घटनासे हर माता पीता सबक लेकर अपने बच्चोको सेल, बँटरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणोसे दुर रखे ताकी उन्हे ऐसे हादसे होनेसे बचाया जासके