ताजा-खबरमहाराष्ट्र
जिले में 79 अतिकुपोषित बालक

जिला परिषद के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बाल विकास परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं इस परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ियां और मिनी आंगनवाड़ियां कार्यरत हैं. जिला परिषद के माध्यम से ग्राम बाल विकास केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं इन केन्द्रों से विभिन्न प्रणालियों के समन्वय से गंभीर कुपोषित बच्चों पर नियंत्रण किये जाने से गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आ रही है फिर भी वर्तमान में जिले में 79 अति कुपोषित बच्चे हैं और उनका इलाज चल रहा है.