भंडारा :- 19 मार्च को हुई ओलावृष्टि के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. अब तक जिले के तीन तहसीलों में 79.5 हेक्टेयर में फसल को क्षति होने का प्राथमिक अंदाज जिला प्रशासन ने व्यक्त किया है. भंडारा जिले में 7 तहसीलें हैं और इन सभी तहसीलों में पंचनामे बनाने की प्रक्रिया प्राथमिक तौर पर शुरू कर दी गई है. इसी आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओलावृष्टि से जिले में भारी तबाही हुई होगी. तबाही की सही जानकारी सर्वेक्षण और पंचनामें की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही मिल सकेगी. जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने जिले के विविध स्थानों पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया.

मिली जानकारी के आधार पर मोहाड़ी तहसील के आंधलगांव मंडल में 10 हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है. लाखनी तहसील में 15 हेक्टेयर और लाखांदूर तहसील में 54.5 हेक्टेयर में फसलों को क्षति पहुंची है. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अर्चना कडू ने बताया कि गेहूं, मक्का और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचने की प्रारंभिक जानकारी मिल रही है.
