Homeताजा-खबर7 वर्षीय मासूम की 28 साल के युवक से शादी

7 वर्षीय मासूम की 28 साल के युवक से शादी

धौलपुर :- राजस्थान में 7 साल की मासूम को 4.50 लाख रुपए में खरीदकर उसकी शादी 28 साल के युवक के साथ करा दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस खेतों में बने आरोपियों के मकान पर पहुंची तो वहां दुल्हन की तरह सजी बच्ची मिली जो मोबाइल पर गेम खेल ही थी। बच्ची के हाथों में मेहंदी लगी थी और उसने पायल-बिछिया पहन रखी थी। मामला धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके का है।

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम को मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह को सूचना मिली कि 21 मई को विरजापुरा गांव के एक परिवार के युवक भोपाल सिंह (28) के साथ 7 साल की मासूम की शादी की गई है।

मुखबिर से बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई। आरोपियों के खेत में बने मकान पर पुलिस टीम पहुंची तो वहां जींस और टीशर्ट पहने एक 7 साल की बच्ची मिली, जो मोबाइल पर गेम खेल रही थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाई। नाबालिग को खरीदकर लाने और बाल विवाह करने वाले आरोपी भूपालसिंह और उसके पिता महेन्द्र सिंह (73) पुत्र कंचन सिंह निवासी विरजापुरा को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img