ताजा-खबरमहाराष्ट्र
498 किलो नकली अरहर किया जब्त

मालवीय वार्ड के बाजपाई चौक स्थित मे. प्रभुदास अटलम अनाज भंडार पर खाद्य व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारकर 498 किलो नकली अरहर जब्त की है कार्रवाई गोंदिया में खाद्य व औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस. एस. देशपांडे ने की है जब्त दाल की कीमत 30 हजार 96 रुपए बताई जा रही है. शहर के मालवीय वार्ड बाजपेयी चौक स्थित मे. प्रभुदास अटलम की दूकान में नकली अरहर बेचने की शिकायत खाद्य व औषधि प्रशासन कार्यालय में की गई थी शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल देशपांडे ने दूकान पर छापा मारा और नकली अरहर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा. उस दूकान से 498 किलो अरहर जब्त की गई. सहायक आयुक्त संजय शिंदे ने बताया कि यह कार्रवाई अरहर विक्रेता चंद्रकुमार प्रभुदास भक्तानी के सामने की गई.