भंडारा :- एक 4 वर्षिय बालक की घर के पीछे स्थित नाले में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई है घटना सोमवार की शाम शहर से महज 6 किमी दूर करचखेडा ग्राम में घटित हुई है. सूत्रों के अनुसार प्रज्वल परमेश्वर केवट खेलते-खेलते घर के पीछ स्थित नाले की ओर चला गया. जैसे ही प्रज्वल परिजनों को नहीं दिखा तो उसकी अगल-बगल में तलाश शुरू की गई. नहीं दिखने पर संदेह निर्माण हो गया कि कहीं खेलते-खेलते वह नाले में तो नहीं चला गया. आखिर नाले में कूदकर उसकी तलाश की गई तो वह गहरे पानी के तल में दिखा. उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. परमेश्वर तीर्थराज केवट ( 31 ) की शिकायत कारधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
.