क्राइमताजा-खबर

जयपुर में जहरीली शराब बनाने वाली 4 फैक्ट्री पकड़ीं

जयपुर :- जयपुर में अवैध शराब की चार फैक्ट्रियों पर रेड मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो केमिकल और मिथाइल एल्कोहल स्पिरिट से जहरीली शराब बना रहे थे। ब्रांडेड शराब के नाम पर सरकारी ठेरों पर बेची जा रही थी। रेड के दौरान फैक्ट्री के मालिक मौके से फरार हो गए। वहीं, कार्रवाई के बाद चार बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। शिवदासपुरा और सांगानेर सदर थानाधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 20-21 जनवरी की दरमियानी रात रेड की कार्रवाई शुरू की गई थी। जो 22 की सुबह खत्म हुई।

एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांभा ने बताया- ऑपरेशन सीएसटी इंचार्ज खलील अहमद के नेतृत्व में किया गया। सीएसटी के कॉन्स्टेबल अजय कुमार को यह जानकारी मिली थी की शिवदासपुरा और सांगानेर सदर थाना इलाके में अ‌वैध रूप से शराब की फैक्ट्री चल रही है। 10 दिन तक सीएसटी की टीम ने फैक्ट्री पर निगरानी रखी। फैक्ट्री में आने जाने वाले वाहनों की रैकी की। फैक्ट्री में स्पिरिट में कमिकल और पानी मिलाकर शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शराब के दर्जनों कार्टन को भी जब्त किया हैं। यह चारों फैक्ट्री अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा चला रहे थे। इन दोनों ने ये जमीन किराए पर लेकर अ‌वैध फैक्ट्री डाली हुई थी। अब दोनों को पकड़ने के लिए सीएसटी की विशेष टीम गठित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button