Homeक्राइममुजफ्फरपुर में 3 टाइम बम मिले, आतंकी कनेक्शन की जांच

मुजफ्फरपुर में 3 टाइम बम मिले, आतंकी कनेक्शन की जांच

मुजफ्फरपुर :- मुजफ्फरपुर शहर में ड्रग्स सप्लायर जावेद उर्फ सिन्हु के घर से पुलिस ने तीन टाइम बम बरामद किया है। इसके बाद पुलिस और एटीएस आतंकी साजिश की जांच कर रही है।

इस मामले की जांच उत्तरप्रदेश तक पहुंच गई है। यूपी के बुलंदशहर से भी एक युवक शमी खान को हिरासत में लिया गया है। बिहार एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। देररात तक यूपी एटीएस के भी पहुंचने की संभावना है।इस मामले में शनिवार को पुलिस ने फेरी लगाने वाले मुजफ्फरपुर निवासी जावेद और यूपी के बुलंदशहर के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। जावेद की मोबाइल से कश्मीर के अलग-अलग जगहों की फोटो मिली है।

इस मामले पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की स्मैक का इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर टीम तिनकोठीया मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान 600 ग्राम तैयार किए जाने वाला स्मैक और 100 ग्राम स्मैक का पुड़िया मिला। कारतूस के 5 खोखा भी मिला। 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है। टीम ने जब और भी जगह की तलाशी ली तो एक झोले में बम मिला। झोले में बम रखकर उसे बांधकर रख दिया गया था।

पुलिस टीम ने उसे खोला तो 3 बम निकले। बम टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस थे। दो पर डिजिटल वॉच और एक पर एनालॉग वॉच लगा था। टाइमिंग सेट कर भीड़-भाड़ वाले इलाके में उसको ब्लास्ट किया जा सकता था। टाइम बम काे तत्काल डिफ्यूज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img