टालीन. यूक्रेन के जापोरीझिया शहर में रूस के एक रॉकेट हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. जिस स्थान पर हमला हुआ वह यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के समीप स्थित है. संयंत्र के आस-पास गोलाबारी से यहां लगातार परमाणु दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. क्षेत्रीय गवर्नर यूरी मालाश्को ने बताया कि हमले में एक आवासीय क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस बीच रूस के अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी मास्को में एक भीषण धमाके में रूसी सुरक्षा बलों के लिए ऑप्टिकल उपकरण बनाने वाली फैक्टरी जमींदोज हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए. रूसी अधिकारियों ने सर्गिएव पोसाद शहर में हुए विस्फोट का कोई कारण नहीं बताया.