ताजा खबर
बोरवेल ने ली ‘आर्यन’ की जान
दौसा : राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे 5 वर्ष के बच्चे आर्यन को बचाया नहीं जा सका. उसे बचाने के लिए बोरवेल के पास खुदाई के सभी प्रयास असफल होने के बाद प्रशासन ने बचाव कर्मियों को उसके शरीर में हुक लगाकर बाहर खींचने की अनुमति दी. करीब 56 घंटे बाद आर्यन को रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दौसा के कालीखाड़ गांव में 9 दिसंबर की दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही खुले बोरवेल में गिर गया था. हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ था. 9 दिसंबर की रात 2 बजे के बाद से बोरवेल के अंदर बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया था. मेडिकल टीम लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई कर रही थी.