Uncategorizedमहाराष्ट्रसंपादकिय

LCB की बड़ी कार्यवाही….

अवैध रेत चोरी करने वाले तीन टिप्परों को लिया हिरासत में….

भंडारा जिले में अवैध रेत चोरी करने वालो के खिलाफ भंडारा पुलिस विभाग सख्ती से कार्यवाही कर रहा है।भंडारा जिले के पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने जिले में अवैध रेत तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।भंडारा जिले की स्थानीय अपराध शाखा ने देर रात कारधा चौक में तीन अवैध रेत चोरी करने वाले टिप्परो पर कार्यवाही कर 75 लाख 92 हजार का मुद्देमाल जफ़्त कर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात स्थानीय अपराध शाखा भंडारा की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी,तभी करचखेड़ा से कारधा चौक से भंडारा के ओर टिप्पर क्रमांक Mh 40 CX 1951, टिप्पर क्रमांक Mh 49 AT 2112, टिप्पर क्रमांक Mh 49 CF 2112 आते दिखाई दिए

उक्त टिप्पर को रोककर उससे रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे तब चालक ने अवैध रेत परिवहन के दस्तावेज नहीं होने का बताया पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया आरोपीयो में डोडमाझरी टेकेपार निवासी महेंद्र शामराव आंबेडारे (29), छालासना निवासी दीपक विजय कोल्हे (30), गरगोटी परिसर उमरेड रोड नरसाला नागपुर निवासी कपिल श्रीधर रोकड़े (29) , के खिलाफ पो.स्टे. कारधा में अप.क्र. ५३६/२०२४ कलम ३०३(२) बि.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन , अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े,के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक, नितीनकुमार चिंचोळकर पुलिस हवालदार अजय बारापात्रे, नितिन महाजन राजेश पांचबुद्धे संदीप मते पो.ना. आषिश तिवाडे ने कार्रवाई की और कुल 75,92000/ रुपयो का मुद्देमाल जब्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button