दिल्ली- आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की कमान अपने हाथ ले ली है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के 5 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. इसके साथ ही वह दिल्ली में अब तक की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बन गई हैं