भंडारा जिला शैल्य चिकित्सक डॉ दीपचंद सोयम और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा धकाते के मार्गदर्शन में भंडारा जिला अस्पताल में 39वां नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त 2024 से 8 सितंबर 2024 तक मनाया जा रहा है इस पखवाड़े का उद्घाटन विधि सेवा न्यायालय न्यायाधीश बीजू गवारे के हंसते किया गया 26 अगस्त को सुबह 9 नेत्रदान जागरुकता के लिए प्रभात फेरी कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके बाद अस्पताल के नेतृत्व विभाग में न्यायाधीश गवारे के हंसते रिबन काटकर पखवाड़े का उद्घाटन किया गया इस समय न्यायाधीश गवारे ने नेत्रदान का संकल्प लिया और समती पत्र भरकर ने प्रदान करने का संकल्प किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दीपचंद सोयम थे और उन्होंने मौजूद लोगो को नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि नेत्रदान से हमारी आंखें मृत्यु के बाद जरूरतमंदों को दृष्टि प्रदान कर सकती है भंडारावासीयो को इस महत्वपूर्ण आंदोलन में भाग लेना चाहिए और नेत्रदान के महत्व को समझना चाहिए इस अवसर पर नेत्रदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
Related Articles
Check Also
Close
-
awaz bhandara e-paper 28 august 20242 weeks ago