गोंदिया:- गोंदिया शहर के मध्य भाग के गणेश नगर में जिला परिषद की पुरानी इमारत में आज सुबह भालू दिखने की जानकारी जैसे ही वन विभाग की टीम को मिली वैसे ही बचाव दल ने कुछ ही घंटों में भालू को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में ले लिया प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।मिली जानकारी के अनुसार सुबह सैर पर निकले लोगों ने जिला परिषद के पुराने भवन में एक भालू को टहलते हुए देखा, जिसके बाद परिसर में खलबली मच गई, इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने कुछ ही घंटों में भालू को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया भालू को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ बढ़ गई, पुलिस को भी बुलाया गया और भीड़ को नियंत्रित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
awaz bhandara e-paper 28 august 20242 weeks ago