नितिन को सेना अधिकारियों व पुलिस ने दी सलामी
साकोली : तहसील के बांपेवाड़ा (एकोडी) के नितिन वामनराव खेडीकर (37) की गुरुवार 4 जुलाई को दोपहर 2 बजे अपना सर्वोच्च कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए. नितिन गुवाहाटी के टेंगा में सेना मुख्यालय में कार्यरत थे. शनिवार 6 जुलाई को बपिवाड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर भारतीय सेना और पुलिस बल ने सलामी दी. सेना के जवान साकोली के बेटे नितिन खेड़ीकर का पार्थिव शनिवार 6 जुलाई को बांधवाड़ा लाया गया. जैसे ही गांव में पहुंचा, तहसील के सैकड़ों लोग पहुंचे. शहीद नितिन के पार्थिव को गांव के स्कूल मैदान में दर्शन के लिए रखा गया. इस मौके पर तहसील की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारी सचिन गोस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सिंह, तहसीलदार नीलेश कदम, पुलिस निरीक्षक रमाकांत कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कस्बेधन, डॉ. पूर्णचंद्रबाबू खेडीकर, वैनगंगा बहुउद्देशीय विकास संस्था अध्यक्ष डॉ. सोमदत्त करंजेकर, चंद्रशेखर आदमने, पंस सभापति गणेश आदे, ललित हेमणे, सरपंच नंदेशिनी मेश्राम, शालिकराम खेडीकर, एकोडी के सरपंच संजय खोब्रागडे, विनोद खेडीकर, रमेश खेडीकर, डॉ. पोर्णिमा खेडीकर, सांसद डॉ. प्रशांत पडोले के प्रतिनिधि, डॉ. परिणय फुके के प्रतिनिधि दिवाकर मने, विधायक नाना पटोले के प्रतिनिधि एच. बी. भेंडारकर, भंडारा गोंदिया जिला सेवानिवृत्त सेना संगठन के भूतपूर्व सैनिक, उपसरपंच रेगन राऊत, एकोड़ी जिप क्षेत्र के सभी राजनीतिक प्रतिनिधि, तलाठी, ग्राम सेवक आदि उपस्थित थे.
योगदान के बारे में दी गई जानकारी
इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने सेना के जवान नितिन खेडीकर की वीरता की कहानी सुनाई और देश के लिए उनके योगदान के बारे में बताया गया. साकोली का बेटा नितिन खेड़ीकर अमर रहे’ जैसे नारों से परिसर में देशभक्ति का माहौल बन गया. इसके बाद उनके पार्थिव को अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम ले जाया गया. इसके बाद उनके आठ वर्षीय बेटे परीक्षित, भाई स्वप्निल और अश्विन ने उन्हें मुखाग्नि दी. यहां भारतीय सेना, पुलिस बल ने सेना के जवान नितिन को सलामी देकर मानवंदना दी.