करनाल :- हरियाणा में करनाल में दम घुटने से 10 माह की बच्ची समेत 16 साल के नाबालिग की मौत हो गई। बच्ची की मां ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। जिससे दोनों का दम घुट गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तरवाड़ी की चौधरी कॉलोनी में स्थित एक मकान में अरूण अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात को अरूण की पत्नी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला दी। इसके बाद पत्नी, उसकी 10 माह की बेटी मुस्कान और उसका 16 साल का साला विपिन एक ही कमरे में सो गए। सुबह करीब 8 बजे अरुण की पत्नी उठी और चाय बनाकर लेकर आई तो बच्ची और साला नहीं उठे। अरुण की पत्नी ने जब बच्ची और साले को उठाया तो वह बिस्तर से नहीं उठे। इस पर दोनों को तरावड़ी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक विपिन के जीजा अरूण ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसके पास 10 माह की बेटी थी मुस्कान थी और उसका साला 16 साल का विपिन था जो कई सालों से उसके पास ही रह रहा था। यहीं पर पढ़ाई करता था और उनके काम में भी सहयोग करता था। रात को अंगीठी जलकर सब अच्छे से सोए थे। कमरे की खिड़की भी खुली थी, लेकिन दोनों की मौत हो गई।